30 गाडि़यों के शीशे तोड़े, पुलिस बेबस

By: Dec 1st, 2018 12:10 am

शहर के कुफ्टाधार रोड पर शरारती तत्त्वों ने अंजाम दी वारदात, कानून व्यवस्था के लिए बना बड़ा चैलेंज

शिमला—शिमला की सड़कांे पर रात को वाहनों को खड़ा रखना खतरे से खाली नहीं है। यूं तो शिमला पुलिस मस्तैद है मगर शहर की सभी सड़कों पर पुलिस की गश्त नहीं है। ऐसे में शरारती तत्त्व गाहे-बगाहे यहां कोई न कोई ऐसी वारदात कर देते हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच जाता है। गुरुवार की रात को भी शहर में ऐसा ही कुछ हुआ है। शहर के कुफ्टाधार एरिया को जाने वाली सड़क पर रात के अंधेरे में शरारती तत्त्वों ने वाहनांे के शीशे तोड़ डाले। पुलिस के अनुसार यहां करीब 30 वाहनों के एक साथ शीशे तोड़ दिए गए। जिन वाहनों के शीशे तोड़े हैं उनमें कई लग्जरी कारें शामिल हैं तो वहीं यहां खड़े ट्रकों के शीशे भी तोड़ दिए गए। सुबह जब वाहन मालिकों को इसका पता चला तो सभी के होश उड़ गए। लोगों ने इसकी शिकायत एक के बाद एक पुलिस को की। यहां तक कि पुलिस को भी ऐसी घटना का सुबह ही पता चला। पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को जब पता चला तो मौके पर कर्मचारी पहुंचे, जिन्होंने यहां फोटोग्राफी भी की। पुलिस ने यहां लोगों से तफतीश की है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बता दें कि वाहन मालिकों को अच्छा खासा चूना लग गया है। बताया जाता है कि इन वाहनों से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, वैसे पुलिस ने सामान आदि की चोरी को लेकर सभी वाहन मालिकों से पड़ताल कर ली है। वाहन मालिकों के बीच इस तरह की घटना से भय का माहौल है। शिमला में इस तरह सड़कों पर वाहन खड़े करना खतरे से खाली नहीं। इससे पहले भी कई दफा शहर में वाहनों के साथ तोड़फोड़ की घटनाएं पेश आ चुकी हैं मगर पुलिस के शिकंजे में कोई नहीं फंसा।  कुफ्टाधार के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App