4893 करोड़ से नदी नालों का होगा तटीकरण

By: Dec 11th, 2018 12:02 am

धर्मशाला —प्रदेश की 13वीं विधानसभा के चौथे सत्र में तपोवन विस भवन में नियम-130 के तहत प्रस्ताव पर चर्चा की गई। विधायक राकेश पठानिया और रमेश धवाला ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभावों के कारण भू-गर्भ एंव सिंचाई योजनाओं में घटते जल स्तर से उत्पन समस्याओं पर प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र सरकार ने मिलकर करोड़ों रुपए के बजट से समस्या से निपटने की बात कही। आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जलवायु परिर्वतन से हो रहे नुकसान और वर्षा जल संग्रहण के लिए 4751 करोड़ रुपए के बजट पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पहाड़ी राज्य में बारिश से नदियों-नालों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए 4893 करोड़ रुपए से चैनलाइजेशन करने पर कार्य शुरू कर दिया गया है।  आईपीएच मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 4751 करोड़ की योजना के तहत बांध बनाकर सिंचाई के लिए स्थान चयनित कर लिए गए हैं। सत्र के पहले दिन सुखविंदर सुक्खू, राजेंद्र राणा,सुजान सिंह और विधायक आशा कुमारी नहीं पहुंचे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App