97 लोगों के खून के लिए सैंपल

By: Dec 2nd, 2018 12:10 am

  होली—आईसीटीसी नागरिक चिकित्सालय भरमौर ने जीएमआर व फाउंडेशन पावर प्रोजेक्ट होली के सहयोग से डैम साइट होली में शनिवार को विश्व एड्स दिवस पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खंड चिकित्साधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने की। इस मौके पर डा. अंकित शर्मा ने लोगों को एचआईवी टेस्ट के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि एचआईवी के विषय में जानना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही एकमात्र औषधि है, जिससे हम एचआईवी जैसी भयंकर जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं। आईसीटीसी परामर्शदाता पवन कुमार ने उपस्थित कर्मचारी वर्ग को एचआईवी की दवाइओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डा. विवेक चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली ने परियोजना कर्मचारियों को एड्स तथा यौन रोगों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान आईसीटीसी लैब तकनीशियन देवेंद्र सिंह ने एचआईवी जांच के लिए 97 लोगों के खून के सैंपल भी लिए। शिविर में करीब 150 लोग उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App