अब अस्पतालों में खून मुफ्त

By: Jan 1st, 2019 12:01 am

पंजाब में मिशन ‘तंदुरुस्त पंजाब’ के तहत आज से रोगियों को नहीं चुकाने पड़ेंगे ब्लड के लिए पैसे

चंडीगढ़ –पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में पहली जनवरी से मुफ्त खून की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस  बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बह्म मोहिंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मिशन ‘तंदुरुस्त पंजाब’ के हिस्से के तौर पर राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ब्लड और ब्लड कंपोनेंट्स मुफ्त प्रदान किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि मुफ्त खून मुहैया करवाने के साथ-साथ सभी अस्पतालों में खून की 24 घंटे उपलब्धता को भी यकीनी बनाया जाएगा। श्री मोहिंद्रा ने कहा कि इस कदम से राज्यभर के उन हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा, जिनको सिविल अस्पतालों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रोसेसिंग चार्जिज के तौर पर प्रति यूनिट ब्लड के क्रमश 300 और 500 रुपए अदा करने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि अब से ब्लड और ब्लड कंपोनेंट्स जैसे पैक्ड आरबीसी, फ्रेश फरोजन प्लाज्मा, करायोपे्रसीपीटेट, प्लेटलैट्स भरपूर प्लाज्मा, प्लेटलैट कौनसनट्रेट आदि मरीजों को मुफ्त मुहैया करवाए जाएंगे और साथ ही कहा कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा यह अहम फैसला समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग की भलाई हेतु लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना या सर्जरी अधीन मरीजों के केस में खून पहली सबसे महत्त्वपूर्ण जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कुल 116 ब्लड बैंक हैं जिनमें से 46 सरकार द्वारा, छह मिलट्री द्वारा और 64 ब्लड बैंक प्राइवेट संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। राज्य के निवासियों के लिए बेहतर मेडिकल सेवाओं को यकीनी बनाने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए बह्म मोहिंद्रा ने कहा कि पिछले साल के दौरान सरकारी ब्लड बैंकों द्वारा ब्लड के दो लाख 26 हजार यूनिट एकत्रित किए गए थे। उन्होंने कहा कि ब्लड और ब्लड कंपोनेंट्स मुफ्त मुहैया करवाने हेतु सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती देने के मकसद के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘ई-रक्तकोष’ वैब पोर्टल की शुरुआत की गई थी। यह वेब सुविधा विशेष ब्लड ग्रुप और ब्लड कंपोनेंट्स की उपलब्धता और विशेष ब्लड बैंक में इसकी मात्रा की जांच करने के लिए सभी जरूरतमंदों के लिए सहायक सिद्ध होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App