अब जमीन खरीदना हुआ आसान

By: Jan 22nd, 2019 12:01 am

देहरादून -रिंग रोड स्थित आयुक्त कर मुख्यालय में वित्त मंत्री  प्रकाश पंत द्वारा स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा निर्मित ‘सीआईएस एप्लीकेशन फॉर सर्किल रेट’ का लोकार्पण किया गया। वित्त मंत्री ने इस दौरान लैंड सैटलमेंट के इतिहास पर दृष्टि डालते हुए जीआइएस एप्लीकेशन से होने वाली सुविधा और लाभ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस जीआईएस. एप्लीकेशन से अचल संपत्ति की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और जनता के साथ होने वाली धोखाधड़ी से मुक्ति मिलेगी। संपत्ति का वास्तविक सर्किल रेट जनसामान्य को प्राप्त होने से भ्रमित जानकारी, भुगतान किए जाने वाले स्टांप शुल्क में कमी से संबंधित समस्याओं और संपत्ति की स्थिति के अनुसार सर्किल दर को पुस्तिका तलाश करने से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसे धोखाधड़ी में भी कमी आएगी। वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस प्रक्रिया से जनता को बहुत लाभ होगा और उत्तराखंड सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार सुगम प्रशासन और नागरिक केंद्रित सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर विभाग के सहायक महानिरीक्षक निबंधक एसके त्रिपाठी ने कहा कि इस एप्लीकेशन को बनाने में एनआईसी. और सर्वे ऑफ  इंडिया से भी सहायता ली गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल सहित संबंधित अधिकारी और मीडिया कार्मिक उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App