अब ठेके पर होगी सेहत की जांच

By: Jan 2nd, 2019 12:01 am

शिमला  —अब प्रदेश के अस्पतालों में ठेके पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट भी ठेके पर जा रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। ये टेंडर सात जनवरी को खुलने वाले हैं। इसमें यह फाइनल कर दिया जाएगा कि आखिर किस निजी कंपनी के हाथों में लगभग यह 20 करोड़ का टेंडर जाएगा। गौर हो कि अस्पतालों में निजी कंपनी ये टेस्ट दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के बाद करेगी। मरीजों के ये टेस्ट फ्री होंगे, लेकिन टेस्ट पर रिपोर्ट का नाम निजी कंपनी के  नाम से ही दिया जाना तय किया गया है। सूचना है कि इस बारे में प्री-बिड हो गई है, जिसमें 20 कंपनियां बिड में भाग ले चुकी हैं, लेकिन अंतिम बिड सात जनवरी को फाइनल कर दी जाएगी। गौर हो कि इसमें पैथोलॉजी के टेस्ट फ्री होंगे, जिसमें जिला अस्पतालों और मेडिकल कालेजों के लिए 53 प्रकार के टेस्ट की लिस्ट फाइनल की गई है। प्राइमरी हैल्थ सेंटर के लिए 19 प्रकार के टेस्ट और सीएचसी के लिए 36 प्रकार के टेस्ट फ्री होंगे। इसमें 90 फीसदी टेस्ट पैथोलॉजी के  ही हैं। इसमें खून और यूरिन के सभी मुख्य टेस्ट शामिल किए गए हैं, जो सबसे ज्यादा डाक्टर्स द्वारा लिखे जाते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अस्पतालों में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सरकारी स्तर पर ही मरीजों के टेस्ट होंगे, लेकिन उसके बाद में निजी संस्थान के माध्यम से ये टेस्ट जाएंगे, जो मरीजोें के लिए फ्री तय किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश के अस्पतालों के पास स्टाफ की काफी कमी है। इसमें मेडिकल कालेजों के साथ जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में 60 से 70 फीसदी स्टाफ की कमी चल रही है। यहां स्टाफ को प्रदेश सरकार जल्द नहीं भर सकती, लिहाज़ा इसे ठेके पर दिया जा रहा है। प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति पर गौर करें तो मरीजोें के समय पर टेस्ट नहीं होने के कारण उनको इलाज भी देरी से मिल पाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App