अब नई पॉलिसी से जुडे़गा जयराम सरकार का जनमंच

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

 शिमला —प्रदेश की जयराम सरकार का जनमंच अब पॉलिसी से जुड़ेगा। अब तक हुए नौ जनमंच में आ चुकी हजारों शिकायतों को देखते हुए अब नए साल से ग्रामीण विकास विभाग जनमंच कार्यक्रम को नए सिस्टम से जोड़ेगा। जनमंच के दिन ही आ रही हजारों शिकायतों को देख विभाग आहत हैं। विभाग की मानें तो एक ही दिन के लिए इतनी शिकायतें क्यों आ रही है? यानी लोग शिकायतें पहले से ही एकत्रित कर रहे हैं, जिसे महीने में एक दिन सरकार और प्रशासन के समक्ष ला रहे हैं। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग जल्द ही संबंधित मसले को पॉलिसी के साथ जोड़ेगा। यानी जिस विभाग से शिकायतें हैं, उसे संबंधित योजना के जोड़ा जाएगा, ताकि योजना का लाभ भी लोगों को मिल सके।  प्रदेश सरकार का 10वां जनमंच कार्यक्रम 6 जनवरी को होगा। राज्य सरकार द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान  करने के लिए  हर महीने के पहले रविवार को जनमंच का आयोजन पिछले जून महीने से सुचारू रूप से किया जा रहा है। जनवरी महीने में भी जिला कांगड़ा के सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 27 जनवरी को जनमंच होगा, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे।  उल्लेखनीय है कि अब तक जितने भी जनमंच कार्यक्रम आयोजित हुए हैं, ऐसे क्षेत्रों में हुए हैं जहां विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हार मिली या फिर लीड कम मिली।  नए साल की शुरुआत में 10 में से 9 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर भाजपा के विधायक हैं। सरकार ने इन क्षेत्रों में 10वां जनमंच आयोजित करने का निर्णय लिया है। सिर्फ बड़सर विधानसभा जहां कांग्रेस की सीट है, यहां भी कार्यक्रम आयोजित होगा। ग्रामीण विकास विभाग ने जिला सिरमौर में जनमंच कार्यक्रम के स्थान में बदलाव किया है।  पहले विधानसभा पच्छाद के लिए कार्यक्रम तय किया गया था और अब पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत पुरुवाल में आयोजित किया जाना है। जनमंच के लिए नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायतों, भटियात की 11, बड़सर की 9, नूरपुर की 14, मनाली की 10, मंडी की 14, पांवटा साहिब की 15, दून की 6, चिंतपूर्णी की 10 और शिमला ग्रामीण विधानसभा की 11 पंचायतों को शामिल किया गया है। अब तक के जनमंच में 25 हजार 227 शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 20 हजार 62 का निपटारा हो चुका हे। ऐसे में अब 5165 शिकायतें लंबित पड़ी हैं। जून से लेकर दिसंबर महीने तक हुए जनमंच के दौरान सबसे अधिक जिला चंबा में 4018 और सबसे कम शिकायतें जिला कुल्लू में 734 आई हैं।

कौन मंत्री; कहां, करेंगे अध्यक्षता

मंत्री        विस क्षेत्र  स्थान

किशन कपूर          चिंतपूर्णी   ग्राम पंचायत जोल

सुरेश भारद्वाज       पांवटा साहिब         पुरूवाला

अनिल शर्मा           मंडी       मेला ग्राउंड सैगलू

सरवीण चौधरी        भटियात   ग्राम पंचायत रायपुर

विपिन परमार         बड़सर    ग्राम पंचायत ननावां

रामलाल माकडेंय    दून         ग्राम पंचायत पट्टा बरियां

वीरेंद्र कंवर            नैनादेवी   मंदिर स्टेडियम नैनादेवी

विक्रम सिंह           नूरपुर      ग्राम पंचायत भडवार

गोविंद ठाकुर          मनाली     ग्राम पंचायत रायसन

राजीव सैजल         शिमला    ग्राम पंचायत घणाहट्टी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App