अमृतसर रेलवे स्टेशन पर फर्स्ट एड रूम

By: Jan 29th, 2019 12:01 am

अमनदीप ग्रुप ने रेल यात्रियों को दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा

अमृतसर -भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अमनदीप ग्रुप ऑफ  हास्पिटल्ज ने रेल यात्रियों को बेहतर स्वास्थय सेवाएं देने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे के साथ हाथ मिलाते हुए अमृतसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर फर्स्ट एड रूम का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन एनके वर्मा (एडीआरएम), डा. अशोक साहनी (एसीएमएस), अमृत सिंह (स्टेशन डायरेक्टर), डा. अवतार सिंह (चीफ  आर्थोपेडिक सर्जन), डा. अमनदीप कौर (एमडी-कम-सीईओ, अमनदीप ग्रुप ऑफ हास्पिटल्ज), डा. कंवरजीत सिंह (मेडिकल डायरेक्टर, अमनदीप मेडिसिटी) डा. शहबाज सिंह (जनरल मैनेजर) व डा. अनुप्रीत कौर (कंसल्टैंट पैथोलॉजिस्ट, अमनदीप ग्रुप ऑफ हास्पिटल्ज) ने गण्तंत्र दिवस पर किया। डा. अशोक साहनी ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से रेल यात्रियों के लिए यह बहुमूल्य उपहार है, जिस की प्रतीक्षा काफी समय से की जा रही थी। डा. अवतार सिंह ने कहा कि रेल यात्रियों को फर्स्ट एड रूम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए इस पवित्र कार्य का पूरा श्रेय डा. अशोक साहनी को जाता है, जिन्होंने अमनदीप ग्रुप के इस सपने को साकार करने में बहुत अहम भूमिका निभाई है। डा. शहबाज सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन, अमृतसर में फर्स्ट एड रूम में प्राथमिक फर्स्ट-एड सुविधाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी। डा. अमनदीप कौर ने बताया कि फर्स्ट-एड रूम बहुत बढि़या जगह पर स्थित होने के कारण यात्री जरूरत पड़ने पर इसे बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App