आप से गठबंधन की जरूरत भी नहीं

By: Jan 8th, 2019 12:03 am

चंडीगढ़ -पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन की जरूरत से इनकार किया है। सीएम ने कहा कि पार्टी के साथ चुनावी तालमेल को लेकर कोई भी फैसला कांग्रेस आलाकमान की ओर से लिया जाएगा। कैप्टन सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई अनौपचारिक बैठक को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी का पंजाब में कोई अस्तित्व नहीं है और आप पार्टी के साथ राज्य में चुनावी तालमेल की कतई आवश्यकता नहीं है। पार्टी ने अपने विचारों से आलाकमान को पहले ही अवगत करा दिया, हालांकि गांधी से इस मुद्दे पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप टूट चुकी है तथा उसकी अब कोई पहचान नहीं रह गई है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा राज्य की स्थिति यह है। फिर भी गठबंधन को लेकर आप अथवा किसी अन्य पार्टी के बारे में कोई भी फैसला आलाकमान को लेना है। राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर आलाकमान कोई फैसला लेती है तो प्रदेश कांग्रेस उसका पालन करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि पंजाब में कांग्रेस लोकसभा की सभी 13 सीटें जीतेगी। पार्टी चुनाव के लिए काबिल, जिताऊ तथा टिकाऊ उम्मीदवार का चयन करेगी। उम्मीदवारों को लेकर अभी तक कोई सलाह मशविरा नहीं हुआ है। करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कैप्टन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने कॉरिडोर को लेकर अपने तरफ की सड़क का निर्माण कार्य पहले ही शुरू कर दिया है तथा भारत की तरफ से भी विकास कार्य अभी शुरू होना है। इस बारे में राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से कोई फंड नहीं मिला है, जिससे बिल्डिंग के आधारभूत ढांचे के लिए जमीन अधिग्रहित की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App