आर्किटेक्ट्स को बताए प्लंबिंग के गुर

By: Jan 7th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ में आईआईए पंजाब चैप्टर ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के सहयोग से लगाई वर्कशॉप

चंडीगढ़ -दि इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ  आर्किटेक्ट्स (आईआईए) पंजाब चैप्टर ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के सहयोग से होटल हयात में ‘प्लंबिंग टेक्नोलॉजी- डिजाइन, एक्सीक्यूशन एंड इंस्पेक्शन’ पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। प्लंबिंग प्रैक्टिसिस में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी के आर्किटेक्ट्स और संबंधित प्रोफेशनलों ने भाग लिया। इस मौके पर आईआईए के संयुक्त सचिव पीपीएस आहलुवालिया ने बताया कि गत वर्षों में एहसास किया गया कि प्लंबिंग तकनीक में दक्षता प्राप्त करने के लिए प्रोफेशनलों के लिए कोई ट्रेनिंग प्लेटफार्म नहीं हैं, जिसका खामियाजा गलत इंस्टॉलेशन और परिणामस्वरूप प्लंबिंग प्रणाली का खराब प्रदर्शन होता है। उनके अनुसार वर्कशाप द्वारा इस उद्योग के दिग्गज और अनुभवी प्रोफेशनलों के बीच न केवल प्लंबिंग की बेहतर तकनीक के गुरों का प्रसार किया गया, बल्कि बेहतर विकल्प भी प्राप्त हुए। यूटीज के लिए गठित यूनियन होम मिनिस्ट्री की सलाहकार समीति के सदस्य आर्किटेक्ट सुरेंद्र बागा ने अपने संबोधन में बताया कि गलत प्लंबिंग के चलते भवन को काफी क्षति पहुंचती है। इसका मुख्य कारण उन्होंने प्लंबिंग प्रोफेशनल्स में जानकारी का अभाव बताया, जो कि पीढि़यों से अपनी पुश्तों से काम सीखते आ रहे हैं। उन्होंने इस उद्योग में जुटे लोगों के लिए प्लंबिंग तकनीकों से भली-भांति अवगत होने पर बल दिया। वर्कशाप के दौरान वाटर सप्लाई सिस्टम, अंडर ग्राउंड वाटर सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम, सेल्फ क्लिजिंग वेलोसिटी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, सेप्टिक टैंक्स, हाई राइज बिल्डिंगों में वाटर सप्लाई, एडवांस प्लंबिंग उत्पादों संबंधी विषयों पर पीजी कुप्पू स्वामी सहित आर्किटेक्ट राहुल स्याल, आर्किटेक्ट किरण गांधी, आर्किटेक्ट मोहित, आर्किटेक्ट सारिका देवी, आर्किटेक्ट मनुज शारदिया ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के अंत में होशियारपुर के राहुल स्याल और कैलाश चंद्र, फाजिल्का के दानिश पुपनेजा और चंडीगढ़ की टिम्सी गर्ग को पंजाब में उर्जा दक्षता के प्रसार में दिए  विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App