आर्थिक आधार पर आरक्षण ऐतिहासिक फैसला

By: Jan 14th, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब  -केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से आर्थिकता के आधार पर किया गया आरक्षण ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले के साथ आर्थिकता के आधार पर पिछड़े हुए लोगों को भी आरक्षण के अंतर्गत लाभ मिलेगा और मजबूत भारत का निर्माण होगा। ये शब्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय बीबीएमबी गंगूवाल विश्राम घर में कहे। नड्डा ने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार फिर सत्ता में वापसी करेगी और ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा लेकर सभी को साथ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 84 सिक्ख हत्याकांड का इनसाफ  केंद्र की मोदी सरकार की कोशिश से ही संभव हो सका है, जिससे इस हत्याकांड के दोषियों को सजा मिल सकी। इस मौके पर नयनादेवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, बीबीजएमबी के चेयरमैन डीके शर्मा, चीफ इंजीनियर बलबीर सिंह, हुसन लाल कंबोज, बंटी कपिला, निपुण सोनी, गुरविंदर सिंह, विजय सोढी, राकेश शर्मा, डा. आरके नड्डा व अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App