उर्मिला देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में रक्तदान कैंप

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

होशियारपुर। उर्मिला देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज खडकां ऊना रोड होशियारपुर में दसवां रक्तदान कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल होशियारपुर के डा. अमरजीत लाल बीटीओ की टीम के सहयोग से किया गया। इस मौके पर पीएस बैंस (इंस्पेक्टर, जरनल एसटीसी, बीएसएफ कैंप खडकां) विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने रीबन काटकर रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया। कैंप के दौरान करीब 41 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और मुख्य अतिथि ने रक्तदानियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पीएस बैंस ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है। यही एकमात्र ऐसा दान है जो सभी सीमाओं से परे है तथा इससे मानवता का संदेश फैलता है। इस मौके पर चेयरमैन इंजी. अमरजीत सिंह वालिया ने मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए बताया कि कालेज की तरफ  से समय-समय पर सामाजिक जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन जसदेव सिंह वालिया, सेक्रेटरी फाइनांस डा. इंद्रपाल सिंह वालिया, महासचिव डा. अंजू वालिया, डा. लखवीर सिंह सिविल लाइन होशियारपुर, डायरेक्टर ज्योति वालिया, प्रिंसीपल डा. एसएन पांडे, डा. सिमरनजोत सिंह व पुनीत आहलुवालिया आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App