ऋषिकेश में ‘घर आजा रे परदेसी’

By: Jan 24th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय ऋषिकेश के सालाना पुरस्कार वितरण समारोह में स्वच्छता पर आधारित लघुनाटिका सराहनीय रही। यही नहीं, नौवीं व दसवीं कक्षाओं के बच्चों ने नाटी पेश कर माहौल में समां बांध दिया। ऋषिकेश स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में सेवानिवृत्त सूबेदार प्रदीप चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार व सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्याथिति व अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियोें से अवगत करवाय। इस मौके पर मुख्यातिथि व पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में अव्वल स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को इनाम देकर सम्मानित किया। इससे पहले बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर बच्चों ने नर्सरी डांस पेश करने के साथ ही दिल है छोटा सा…, घर आजा रे परदेसी…, कहते हैं हमको प्यार से… और मुझे माफ करना इत्यादि गीत पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। भाषण में गुरप्रीत, एकल गीत में तमन्ना अव्वल रहीं। जबकि स्कूल चलें हम…गीत पर बच्चों का डांस बेहद सराहनीय रही और इस गीत पर बच्चों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा मॉडलिंग के तहत बच्चियों ने अपनी अदाओं के जलबे बिखेरे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी तरफ से 5100 रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर अच्छर सिंह ठाकुर, धर्म सिंह वर्मा, रोशनलाल, नंदलाल, शिवपाल मिन्हास, प्रवीण शास्त्री व लेखराम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App