एक शेर को नीचे गिराने के लिए मौकापरस्त गठबंधन कर रहे हैंः महेश शर्मा

By: Jan 19th, 2019 2:35 pm

Image result for central minister mahesh sharmaनई दिल्ली – केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने एकजुट होते विपक्षी नेताओं को लेकर कहा कि ये एक शेर को नीचे गिराने के लिए मौकापरस्तों का गठबंधन है और देश की जनता जानती है कि किसेक हाथ में देश का नेतृत्व सुरक्षित है। उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर शर्मा ने कहा कि इन दोनों दलों के नेता ही प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और अगर वे जीत भी जाते हैं तो बुआ-भतीजा में प्रधानमंत्री बनने के लिए फिर से लड़ाई होगी और गेस्ट हाउस कांड दोबारा होगा। महेश शर्मा यहां दैनिक जागरण कार्यालय में सवालों के जवाब दे रहे थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर कहा कि ये एक संक्रामक रोग है। भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन जब हुआ तो हजारों कार्यकर्ताओं आए। संभवतः इस दौरान उन्हें ये रोग लग गया। और उनके अलावा भाजपा नेता रामलाल को भी समय रहते अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। सार्वजनिक जीवन में भाषा की मर्याद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सामाजिक-राजनीतिक जीवन में किसी भी तरह की बदजुबानी की कोई जगह नहीं है और न ही उसका कोई असर पड़ता है। सुनने वाले लोग और बाद में स्वय व्यक्ति विशेष भी उस बात का विश्लेषण करता है कि मैंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया। हमारे शिष्टाचार और खासतौर पर हमारी भारतीय संस्कृति में इसका कोई स्थान नहीं है। और विवेकानंद जी का वह शब्द कि आप दूसरे से वह व्यवहार करो जिसकी आप अपने लिए अपेक्षा करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App