एचआरटीसी के एक दर्जन रूट ठप

By: Jan 23rd, 2019 12:05 am

बिलासपुर —जिला में सोमवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के चलते एचआरटीसी के करीब एक दर्जन रूट प्रभावित हो गए हैं। वहीं, बिलासपुर डिपो की शिमला गई दो बसें बर्फबारी के चलते फंस गई हैं। ये बसें शिमला-चंबा और भावानगर-धर्मशाला रूट के दौरान शिमला गई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक बिलसपुर पवन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि  जिला में सोमवार रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के निगम के एक दर्जन रूट प्रभावित हुए हैं। सड़कों पर स्लाइडस आने से यह दिक्कत पेश आई है। बस रूट प्रभावित होने से जहां लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम को भी लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई सरकारी इमारतों पर भी इसका असर पड़ा है। यही नहीं, भारी बारिश से जिला के कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ है। भारी बारिश के चलते संपर्क सड़कों को ज्यादा क्षति पंहुची है।  कई जगह सड़कों के धसंने की भी सूचना है। इसके चलते यातायात भी बाधित हुआ है। पथ परिवहन निगम का कहना है कि वह हर रूट पर बसों को भेज रहे हैं, लेकिन कई संपर्क सड़कों की हालत काफी खराब है, जहां पर आधे रास्ते तक ही बसों को भेजा जा रहा है। निगम ने अपने चालकों को ये आदेश जारी किए है कि वह जोखिम न लें। सबसे ज्यादा मुश्किलें ऊंचाई वाले क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों में रही है। यहां पर लोगों को ज्यादा परेशानी पेश आई रही। वहीं, लोक निर्माण विभाग को भी बारिश से भारी चपत लगने का अनुमान है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डेमेज की सारी स्थिति बुधवार को ही स्पष्ट हो पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App