एचआरटीसी को रोडवेज बनाए सरकार

By: Jan 25th, 2019 12:03 am

हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री से उठाई मांग

कांगड़ा – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने परिवहन निगम को रोडवेज बनाए जाने की मांग की है। संघ के वरिष्ठ नेता जसमेर राणा का कहना है कि निगम को जब तक रोडवेज नहीं बनाया जाता है, तब तक प्रत्येक वर्ष बजट का प्रावधान किया जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सरकार के खाते से पेंशन का प्रावधान किए जाने तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सभी देय भत्ते एक माह के भीतर प्रदान किए जाएं। संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष 27 व 28 जनवरी को जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित होने वाले 15वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में प्रमुखता से उठाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे तथा विधायक अरुण कुमार भी उपस्थित रहेंगे।  नगरोटा में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में संघ द्वारा चालकों-परिचालकों को 18 माह का अतिरिक्त रात्रि भत्ता प्रदान करने, अनुबंध कर्मचारियों को बेसिक प्लस ग्रेड-पे देने, तीन वर्ष के उपरांत नियमित किए जाने तथा न्यूनतम वेतन 10 हजार किए जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा पीस मील वर्करों के लिए पॉलिसी बनाने, टैक्नीकल के सभी ट्रेडों की पदोन्नतियां, वाशर ब्याय को नियमित किए जाने, वर्कशॉप में नई तकनीक के आधार पर सामान उपलब्ध करवाने, तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण व पांच तकनीकी शिक्षक की भर्ती की भी मांग रखी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआर बच्छानी अध्यक्ष अखिल भारतीय परिवहन मजदूर संघ तथा महासंघ के महामंत्री रविंद्र हिमंते सह अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री मंगत राम नेगी, प्रभारी नंद लाल शर्मा, महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश शर्मा तथा राष्ट्रीय मंत्री सुभाष वर्मा अधिवेशन को संबोधित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App