एजेंसियां जारी रखें गैस आपूर्ति की सेवाएं

By: Jan 1st, 2019 12:01 am

देहरादून -गढवाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित त्यूनी, यमकेश्वर, भावर एवं पोखडा गैस एजेंसियों के उपभोक्ताओं को आसपास की गैस एजेंसियों से संबद्ध करने के एमडी जीएमवीएन के आदेश को पुनर्विचार कर पूर्व से संचालित उपरोक्त एजेंसियों से गैस आपूर्ति सेवाएं जारी रखने के पर्यटन मंत्री को दिए गए ज्ञापन पर, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने गढवाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को इन गैस एजेंसियों का संचालन यथावत जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडी जीएमवीएन को लिखे पत्र में उल्लिखित किया है कि इन गैस एजेंसियों की सेवाएं आसपास की एजेंसियों से संबद्ध होने पर उक्त दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण गैस उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पडे़गा। सचिव पर्यटन ने गढवाल मंडल विकास निगम को निर्देश दिए कि इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमिटेड की उक्त गैस एजेंसियों को चलाने में हो रहे घाटे के कारणों का शासन स्तर पर अंतिम निर्णय होने तक एजेंसियों का संचालन यथावत जारी रखा जाए तथा इस संबंध में एमडी जीएमवीएन को इंडियन ऑयल कोरपोरेशन के सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित करने को कहा है। पर्यटन मंत्री द्वारा ज्ञापन देने वाले जनप्रतिनिधियों को उक्त एजेंसियों को यथावत जारी रखने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञातव्य है कि एमडी जीएमवीएन द्वारा विगत 22 दिसंबर को इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक (एलपीजी सेल्स) देहरादून को लिखे पत्र में निगम द्वारा संचालित त्यूनी, यमकेश्वर, भावर एवं पोखडा गैस एजेंसियों के उपभोक्ताओं को घाटे की वजह से आसपास की गैस एजेंसियों से संबद्ध करने हेतु पत्र लिखा गया था, जिसके द्वारा उक्त गैस इकाइयों का संचालन 31 दिसंबर, 2018 के बाद आसपास गैस एजेंसियों से करवाने की अपेक्षा की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App