एनआईए ने पकड़ा संदिग्ध आतंकवादी

By: Jan 13th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम एक संदिग्ध सदस्य को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। इस संगठन पर राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हमलों की साजिश रचने का आरोप है। एनआईए ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआईएस-प्रेरित आतंकी ग्रुप के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में गाजियाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद अबसार (24 वर्षीय) के रूप में हुई है। यह संगठन कथित तौर पर दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में आत्मघाती हमले और बम धमाकों के साथ ही राजनेताओं और सरकारी प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। जांच एजेंसी ने शनिवार को इस हालिया गिरफ्तारी के सिलसिले में मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में छापेमारी भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App