एनआईटी में स्कॉलरशिप को हल्ला

By: Jan 5th, 2019 12:20 am

चार साल वजीफा राशि में बढ़ोतरी न होने से स्कॉलर्ज नाराज, हाथों में काले बैंड बांध किया प्रदर्शन

हमीरपुर —स्कॉलरशिप में लंबे समय से किसी तरह की बढ़ोतरी न होने से गुस्साए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एआईटी) के पीएचडी और एम-टेक कर रहे स्कॉलरों ने शुक्रवार को दूसरी बार प्रदर्शन किया। स्कॉलर्ज ने हाथों में काले बैंड पहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। पीएचडी और ऐम-टेक के दर्जनों स्कॉलर्ज ने विरोध स्वरूप संस्थान परिसर में रैली भी निकाली। उनका कहना है कि पिछले चार सालों से स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी न होने को लेकर उन्होंने एमएचआरडी और पीएमओ को भी पत्र लिखा है, लेकिन फिर भी इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई। गौर हो कि रिसर्च स्कॉलर ऑफ इंडिया के आह्वान पर देश भर में सभी आईआईटी, एनआईटी और दूसरे तकनीकी संस्थानों में पीएचडी होल्डर्स स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दो सप्ताह में दूसरी बार स्कॉलरों ने एनआईटी हमीरपुर में भी प्रदर्शन किया है। इस दौरान आर्गेनाइजर अभिषेक कुमार ने बताया कि रिसर्च फैलोशिप, जिसमें पीएचडी और एम-टेक स्कॉलशिप शामिल है, उन्हें इस समय प्रति माह 25,000 रुपए स्कॉलरशिप मिल रही है, जो काफी कम है। इस स्कॉलरशिप को कम से कम 45 हजार के आसपास किया जाए। पिछली बार वर्ष 2014 में इसे आखिरी बार बढ़ाया गया था।  उनका कहना है कि स्कॉलरशिप में संशोधन अप्रैल, 2018 से किया जाना है, जो दिसंबर तक भी लागू नहीं हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App