एनआईटी में ‘हमीरपुर फिल्मोत्सव’ इस महीने

By: Jan 6th, 2019 12:01 am

हमीरपुर –एनआईटी में पहले सफल फिल्मोत्सव के करीब चार वर्षों के बाद दूसरा फिल्मोत्सव जनवरी में हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल के संयोजक व फिल्म निर्माता राजेंद्र राजन ने बताया कि प्रमुख फिल्मोत्सव से पूर्व करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में आठ जनवरी को टेस्ट चैक के तौर पर कुछ फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस मिनी फिल्म फेस्ट में दो घंटे की अवधि में पांच-छह पुरस्कृत लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें देवकन्या ठाकुर की शार्ट फिल्म ‘लाल होता दरख्त’, मेला राम शर्मा की डाक्युमेंट्री ‘इन दि टविलाइट जोन’, कमलेश मिश्रा की ‘किताब’ आदि फिल्में दिखाई जाएंगी। यूनिर्विसटी के सहयोग के लिए कुलपति व रजिस्ट्रार का आभार व्यक्त करते हुए राजन ने कहा कि फिल्मोत्सव के माध्यम से आम दर्शकों और छात्र-छात्राओं में सामाजिक जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। फिल्मोत्सव के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशे के विरुद्ध अभियान, स्वच्छ भारत के अलावा पर्यावरण संरक्षण आदि थीमस पर दिखाई जाने वाली फिल्मों का चयन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App