एलपीयू में वॉलीबाल प्रतियोगिता

By: Jan 30th, 2019 12:01 am

नेशनल चैंपियनशिप के पहले दिन खेले गए 10 लीग मैच

जालंधर -लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में मंगलवार से दो दिवसीय स्कूलज इंडिया कप नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का शुभारंभ हुआ। देश भर से 200 खिलाडि़यों व अधिकारियों के विभिन्न दल इसमें भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के आरंभिक दिवस पर एलपीयू के तीन वॉलीबाल कोर्टस पर 10 लीग मैच खेले गए। इसमें भारत के 12 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें पूल ए के लिए हरियाणा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल की टीमें हैं; पूल बी में उत्तरप्रदेश, आंध्राप्रदेश और गुजरात की टीमें; पूल सी में झारखंड, उत्तराखंड व पंजाब की टीमें तथा पूल डी में महाराष्ट्र, तमिलनाडु तथा जम्मू एवं कश्मीर की टीमें शामिल हैं। लीग मैचों में पूल ए की टीमें पूल सी की टीम से भिड़ीं तथा पूल बी व पूल डी की टीमों में मुकाबला हुआ। 30 जनवरी को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे, जहां पूल ए और पूल डी के विजेताओं के बीच पहला सेमीफाइनल होगा तथा दूसरा पूल बी व पूल सी के विजेताओं के बीच होगा। साथ ही दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच फाईनल मैच भी खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप का  आयोजन एलपीयू कैंपस में स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाऊंडेशन (एसएसपीएफ) ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है जो कि एक सहायता प्रदान करने वाली ट्रस्ट है और भारत भर के स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों में खेल-कूद की गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। इस संगठन का यह प्रयास स्पोर्ट्स ऑथ्योरिटी ऑफ इंडिया और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समर्थन से हो रहा है। इसका लक्ष्य देश भर में खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें एक्सपर्टस द्वारा ट्रेनिंग प्रदान करना है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ वे अपना पूर्ण विकास कर सकें। वास्तव में स्कूलज इंडिया कप देश का प्रसिद्ध स्कूल टूर्नामेंट है जिसका संचालन स्पोर्ट्स की पांच गतिविधियों-क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबाल व बॉस्केटबाल के लिए किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App