एसएचओ बद्दी लाइन हाजिर

By: Jan 15th, 2019 12:15 am

कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम रहने पर गिरी गाज

 बीबीएन  —औद्योगिक कस्बे बद्दी में दिन दहाड़े गोलीकांड़ व लूटपाट के मामले की गाज एसएचओ बद्दी पर गिरी है। डीआईजी ने औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहने पर एसएचओ बद्दी जितेंद्र सिंह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा एसआईयू इंचार्ज इंस्पेक्टर लखबीर सिंह को एसएचओ बद्दी के पद पर तैनाती की गई है। बतातें चलें कि डीजीपी एसआर मरडी ने बद्दी दौरे के दौरान बद्दी पुलिस थाना की कारगुजारी पर खासी नाराजगी जाहिर की थी, डीजीपी ने उस दौरान ही एसएचओ बद्दी सहित अन्यों पर कार्रवाई के निर्देंश पुलिस  अधिकारियों को दे दिए थे। अब लूटपाट की घटना के एक सप्ताह बाद डीआईजी आसिफ जलाल ने एसएचओ बद्दी जितेंद्र सिंह को हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही पुलिस थाना बद्दी व ट्रैफिक स्टाफ में भी फेरबदल हो सकता है। डीआईजी आसिफ जलाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसएचओ बद्दी जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है, इंस्पेक्टर लखबीर सिंह पुलिस थाना बद्दी के नए एसएचओ होंगे। बताते चलें कि बीते सप्ताह डीजीपी   ने जब बद्दी पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया था, उस दौरान भी  वह पुलिस थाना बद्दी के एचएचओ व कर्मियों की कारगुजारी और थाना में व्याप्त अव्यवस्था से नाखुश दिखे थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सुस्ती छोड़ फील्ड में जी-जान से काम करने के आदेश दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App