एसबीआई नवाजेगा यंग अचीवर्स को

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -युवाओं के सबसे पसंदीदा बैंक बनने के उद्देश्य के साथ, देश के सबसे बड़े कर्जदाता-भारतीय स्टेट बैंक ने ‘योनो 20 अंडर ट्वेंटी’ को लांच किया। इसका उद््देश्य 10 विविध क्षेत्रों में 20 वर्ष से कम उम्र के यंग अचीवर्स को सम्मानित करना है। भारत का पहला और इकलौता कंप्रिहेंसिव डिजिटल प्लेटफार्म, योनो लाइफस्टाइल एवं बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। योनो भारत के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की योजना 10 विभिन्न श्रेणियों जैसे-टिकाऊपन, मंच कला, अभिनय, उद्यमिता या नवप्रवर्तनशीलता, खेलकूद, वैश्विक भारतीय, विकलांगता चैंपियन व अन्य में 20 सफल युवाओं को सम्मानित करना है। एसबीआई ने ऐसे 100 युवाओं की पहचान कर अक्तूबर 2018 में योनो 20 अंडर ट्वेंटी पहल शुरू की, जिन्होंने अपने किशोर उम्र में मौज-मस्ती करने के बजाए दुनिया को बदलने का सपना देखा। 200 नवयुवकों की सूची में से 30 पुरुषों और 30 महिलाओं अर्थात् 60 को नॉमिनेट किया गया। एक सम्मानित जुरी पैनल द्वारा इन नोमिनीज को शॉर्टलिस्ट किया गया। सम्मानित जुरी पैनल में आठ प्रख्यात शख्सियतें थीं। इन शख्सियतों में बालीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और दिया मिर्जा, खेल पत्रकार एवं लेखक-बोरिया मजूमदार, शशि श्रीधरन-प्रबंध निदेशक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, दिलिप अस्बे-एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मल्लिका दुआ-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आदि शामिल रहें। समूची प्रक्रिया का प्रबंधन स्वतंत्र ऑडिट फर्म, केपीएमजी द्वारा किया गया। जुरी सदस्यों ने प्रत्येक श्रेणी में तीन नाम (3 पुरुष और तीन महिलाएं) शॉर्टलिस्ट किए। अंत में, प्रत्येक श्रेणी से एक विजेता को चुना जाएगा। ऑनलाइन सार्वजनिक मतदान प्रक्रिया के जरिए विजेताओं का निर्णय किया जाएगा। उक्त मतदान प्रक्रिया 14 जनवरी, 2019 को शुरू होगी और 27 जनवरी, 2019 को बंद हो जाएगी। इस विशाल इवेंट के 60 नॉमिनीज में बालीबुड अभिनेता, फैसल खान, जायरा वसीम, एथलीट हिमा दास, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, वैश्विक भारतीय स्पर्श शाह व अन्य जैसे नाम शामिल हैं। चार फरवरी, 2019 को बंगलुरु में आयोजित एक शानदार समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। अरिजित बसु, प्रबंध निदेशक, कोरर्पोरेट क्लायंट गु्रप एवं आईटी, एसबीआई ने कहा कि योनो 20 अंडर ट्वेंटी, युवाओं को प्रोत्साहित करने व उनसे जुड़ने की एसबीआई की पहल है। हम इस अनूठे कंसेप्ट को लाकर बेहद रोमांचित हैं। हमारा मानना है कि ये विजेता भारत के युवाओं को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित-प्रेरित करेंगे, ताकि वे बड़े सपने देखें और महान इनोवेटर्स बन सकें। भारत को गौरवान्वित करने वाले इन युवाओं को सेलिब्रेट करना एसबीआई के लिए गर्व की बात है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App