कड़ी मेहनत करो… कामयाबी खुद-ब-खुद मिल जाएगी

By: Jan 15th, 2019 12:05 am

गगरेट —निर्धन परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैंप छात्रवृत्ति योजना चला रहा ल्यूमिनस उद्योग विद्यार्थियों को महज अक्षर ज्ञान में ही पारंगत नहीं कर रहा है बल्कि विद्यार्थी अपनी मंजिल तय करें और उसे पा सकें इसके लिए भी सघन प्रयास किए जा रहे हैं। बुलंदी के क्षितिज पर पहुंच चुके लोगों की कहानी जानकर ये विद्यार्थी भी अपनी मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत कर सकें इसके लिए अंकुर संस्था द्वारा संचालित लैंप छात्रवृत्ति योजना के तहत आयोजित साप्ताहिक लीडरशिप कार्यक्रम में कबड्डी इंडिया के कप्तान अजय ठाकुर ने शिरकत कर विद्यार्थियों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित किया। कबड्डी की नेशनल टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने एक सफल खिलाड़ी बनने से लेकर हिमाचल पुलिस में डीएसपी का पद पाने तक की कहानी बताकर विद्यार्थियों को मंजिल तय कर उसे पाने के लिए प्रेरित किया। अजय ठाकुर को अपने बीच पाकर विद्यार्थी चहक उठे। अजय ठाकुर ने बताया कि वह भी सरकारी स्कूल में टाट-पट्टी पर बैठ कर ही पढ़े हैं। जब वह नवमीं कक्षा के छात्र थे तो उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया। शुरू-शुरू में वह कई मैचों में चोटिल हो जाते और प्रतियोगिता में आगे नहीं खेल पाते। जब बार-बार उनके साथ ऐसा होने लगा तो वह भी निराश हो गए लेकिन उन्हें उन के कोच ने बताया कि भगवान ने इनसान बनाते हुए किसी भी इनसान के फिंगर प्रिंट एक-दूसरे से नहीं मिलाए। मेहनत इस परफेक्शन के साथ की जानी चाहिए कि कोई गलती ही न रहे। इसके बाद उन्होंने खेल पर ध्यान दिया और धीरे-धीरे सारी बाधाएं दूर होती गईं। जब वह पढ़ते थे तो उनके पास एक जोड़ी कपड़ा ही होता था, लेकिन उन्होंने ठान ली थी कि बड़े होकर वह ऐसे बनेंगे कि उनके पास भी ढेर सारे कपड़े हों और अब ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पूरे ध्यान से मेहनत की जाए तो सफलता अपने आप आपके पास चली आती है। ल्यूमिनस उद्योग के उप महाप्रबंधक अजय भारद्वाज ने बताया कि ल्यूमिनस का उद्देश्य इन विद्यार्थियों को सफल नागरिक बनाना है और इसके लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। लैंप छात्रवृत्ति परियोजना का संचालन कर रही अंकुर संस्था की मनीषा मिश्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App