कलगीधर मानव सेवा मिशन ने लगाया लंगर

By: Jan 6th, 2019 12:01 am

पिंजौर। पिंजौर कलगीधर मानव सेवा मिशन द्वारा पिंजौर अमरावती चौक पर चाय और पकौड़े का लंगर का आयोजन किया गया। यह लंगर हर महीने लगाया जाता है। कलगीधर मानव सेवा मिशन के फाउंडर हरनेक सिंह हरि ने बताया कि यह लंगर दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में लगाया जाता है और आने वाली 26 तारीख को धन धन बाबा दीप सिंह के प्रकाश सिंह के प्रकाश पूर्व के उपलक्ष्य में केसर की खीर का लंगर लगाया जाएगा, लगभग 20 से 25000 व्यक्ति इस लंगर को ग्रहण करते हैं और लगभग 15 साल से यह लंगर का आयोजन किया जा रहा है। कलगीधर मिशन की चेयर पर्सन करमजीत कौर और फाउंडर मेंबर डा. हरनेक सिंह लगातार 15 सालों से यह मानव सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान मलविंदर सिंह बेदी जर्नल सेक्रेटरी हरदीप सिंह भुल्लर, सीनियर उपप्रधान दलजीत सिंह मरड, रायतन प्रधान इंद्रपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मैनपाल, युवा अकाली दल वर्कर गगनदीप सिंह, हरीजस सिमरन कौर कलगीधर मिशन सेवा चेयरपर्सन कर्मजीत कौर, प्रभजोत कौर, निर्मल, सुरजीत, अमनदीप कौर और पंचकूला जिला के युवा अकाली दल के कई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App