कांग्रेस ने किसानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया : मोदी

By: Jan 5th, 2019 2:09 pm

Image result for narendra modiडालटनगंज –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उनकी पार्टी की किसानों की ऋण माफी योजना के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि उनकी सरकार कृषकों को अन्नदाता मानती है जबकि कांग्रेस उनका केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही है। श्री मोदी ने आज 3682.06 करोड़ रुपये की मंडल डैम समेत छह परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद चियांकी हवाईअड्डा मैदान में सभा काे संबोधित करते हुये कहा कि ऋण माफी के नाम पर कुछ लोग केवल झूठ ही नहीं बोल रहे बल्कि किसानों को गुमराह भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “श्री राहुल गांधी ने उत्तर कोयल परियोजना का नाम तक नहीं सुना होगा। उन्हें तो यह भी नहीं पता होगा कि उत्तर कोयल डैम, नदी या किसी चिड़िया का नाम है। केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के बारे में सोचा तक नहीं।”  प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना का कार्य 47 वर्ष से अधूरा पड़ा है। वर्ष 1972 में इस परियोजना का कार्य शुरू हुआ था लेकिन एक के बाद एक अड़चनों के कारण यह पूर्ण नहीं हो सका। इतना ही नहीं पिछले 25 वर्ष से तो इस परियोजना का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “आप लोग बतायें कि क्या इस परियोजना को पूर्ण होने में 50 वर्ष का समय लगना चाहिए था। यह पूर्व की कांग्रेस सरकार की किसानों के खिलाफ अनदेखी का अपराध और कर दाताओं के साथ बेईमानी का जीता जागता प्रमाण है।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App