काइस की छात्राएं कबड्डी चैंपियन

By: Jan 13th, 2019 12:10 am

कुल्लू—जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती के मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन एबीवीपी द्वारा किया गया, जिसमें 14 पुरुष और चार महिला टीमें भाग लेने पहुंची हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में बतौर मुख्यातिथि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पहुंचे। प्रदेश खेल बोर्ड के सदस्य गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मेें प्रथम आने वाली टीम को 7200 रुपए और द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 4200 रुपए, जबकि महिला वर्ग में प्रथम आने वाले को 2100 रुपए और द्वितीय स्थान पाने वाले को 1100 रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि खुशाल ठाकुर ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने समाज के लिए काफी योगदान दिया है । वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। युवाओं को उनके नक्शे कदमों पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नशे की तरफ जाने के बजाय खेलकूद की ओर ध्यान दें। इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन में अनुशासन बना रहता है। लड़कियों की प्रतियोगिता पहली बार करवाई जा रही है, जिसमें गवर्नमेंट स्कूल काइस की लड़कियों ने सोयल स्कूल की लड़कियों को फाइनल मैच में हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख राजपाल गुलेरिया, विकास भल्ला, अनिल ठाकुर, सुमित, महेंदर, अनुराग सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App