कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर दत्यार के समीप दरका पहाड़

By: Jan 9th, 2019 2:11 pm

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर दत्यार के समीप पहाड़ दरकने से फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की पोकलेन मशीन आपरेटर सहित मलबे की चपेट आ गई। इसके कारण मशीन ऑपरेटर को चोटें आई है। मलबा गिरने से नेशनल हाई-वे करीब दो घण्टे बंद रहा। बता दे ंकि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर मंगलवार रात को दत्यार के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया।जब यह हादसा हुआ तब पोकलेन मशीन पहाड़ की कटिंग में जुटी थी। अचानक पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से आपरेटर समय रहते मशीन को वहां से हटा नहीं पाया, जिससे उसे भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही धर्मपुर व परवाणू थाना की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई और अन्य मशीन से सड़क से मलबे को हटाया । और मलबे में दबी मशीन के अंदर से ऑपरेटर को बाहर निकाला गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App