किन अस्पतालों में हो रहा डायलिसिस

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

शिमला -प्रदेश सरकार ने सात अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा पर रिपोर्ट तलब की है। प्रदेश सरकार द्वारा संबंधित अस्पतालों से यह जानकारी मांगी गई है कि आखिर किन अस्पतालों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है और जहां यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है, वहां क्या दिक्कतें पेश आ रही हैं। गौर कि कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने प्रदेश में शिमला, ऊना, नाहन, चंबा, हमीरपुर, पांवटा तथा पालमपुर में यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए थे। हालांकि सोलन, मण्डी, धर्मशाला, कुल्लू तथा बिलासपुर के जिला अस्पतालों में डायलिसिस इकाइयां पहले से चल रही हैं, लेकिन सात अन्य अस्पतालों में यह सुविधा शुरू करने पर विचार किया गया था। जानकारी मिली है कि कुछ अस्पतालों से इस कार्य में सुस्ती की शिकयतें सामने आ रही हैं, जिस पर अब जवाब मांगा गया है कि आखिर किन- किन अस्पतालों में मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा कैंसर रोगियों को घर के नजदीक कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 10 कैंसर उपचार इकाइयां स्थापित की गई हैं। इस पर अब तेज़ी से काम करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। यह सुविधा बीपीएल परिवारों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है, जबकि अन्य मरीजों से 1000 रुपए से 1500 रुपए में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग मिशनरी भावना से कार्य करे। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जननी योजना के तहत प्रति वर्ष 20 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत बीपीएल, अनुसूचित जाति तथा जनजाति परिवारों की महिलाओं को अस्पताल में प्रसव के लिए 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जबकि घर पर प्रसव होने की स्थिति में बीपीएल परिवारों को 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

हमीरपुर में डायलिसिस यूनिट शुरू

हमीरपुर। मरीजों को अब डायलिसिस के लिए आईजीएमसी व पीजीआई के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में नववर्ष से डायलिसिस यूनिट सुचारू रूप से चलेगी। इसके लिए प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैंञ इस यूनिट में स्थापित छह मशीनों में से दो की नियमित सेवाएं ली जाएंगी। वहीं, चार मशीने पीपीपी मोड में हैं। इनकी सेवाएं भी बहुत जल्द मिलना शुरू हो जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App