कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के नजदीक सुरक्षाबलों का तलाश अभियान जारी

By: Jan 1st, 2019 4:26 pm

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के दो घुसपैठियों को मार गिराने के बाद मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी सुरक्षाबलों का तलाश अभियान जारी रहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक तलाश अभियान दोबारा शुरू किया। इससे पहले पाकिस्तान बीएटी के दो सैनिकों ने बारामुला जिले के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ और अग्रिम चौकी पर हमले की कोशिश की जिन्हें सतर्क सुरक्षा बलों ने मार गिराकर घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये गये।सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात अंधेरे के कारण सुरक्षाबलों ने अभियान राेक दिया था। गौरतलब है कि सर्दी में हिमपात के कारण घुसपैठ के रास्ते बंद हो जाते हैं, इसलिए आतंकवादी बर्फबारी से पहले ही इस ओर घुसने की फिराक में रहते हैं। बताया जाता है कि फिलहाल लगभग 200 आतंकवादी घुसपैठ के मौके की तलाश में सीमा पार इंतजार कर रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाबल के जवान घुसपैठ की हर कोशिश नाकाम करने के लिए सतर्क हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App