कुल्लू में युवक की हत्या

By: Jan 15th, 2019 12:15 am

लगघाटी के माशना में कहासुनी पर पड़ोसी ने पत्थर मार-मार कर मौत के घाट उतारा

 कुल्लू  —जिला कुल्लू में रविवार देर रात दो युवकों के बीच हुई कहासुनी एक के लिए मौत का कारण बन गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के माशना गांव में एक युवक की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की   जानकारी मिलते ही एएसपी कुल्लू टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात को माशना गांव के दो युवक, जो आपस में पड़ोसी हैं।  एक-दूसरे के साथ किसी बात को लेकर आपस  में उलझ पड़े। जहां पर एक युवक ने  पत्थरों से वार कर पड़ोसी युवक की हत्या कर डाली और फिर मौके से फरार हो गया। युवकों को पत्थरों के वार इस कद्र मारा गया कि मृतक को पहचाना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मौके से सबूतों को एकत्र किया। वहीं आरोपी प्रताप को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का भी गठन कर दिया गया।   पुलिस टीम ने देर रात को ही आरोपी को तेलंग गांव से पकड़ लिया है। सोमवार देर शाम तक एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल की अध्यक्षता में पुलिस टीम गांव में ही मौजूद रही और उन्होंने ग्रामीणों से भी मौके पर जाकर पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि दीपचंद आरोपी प्रताप के साथ गांव में लोहड़ी का त्योहार मना रहा था। लेकिन थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को वह घायल अवस्था में गिरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही कुल्लू एसपी भी घटना स्थल पर पहुंची।एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयान दर्ज किए हैं और जिस युवक के साथ  देवीचंद की कहासुनी हुई और हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया था। उसे भी देर रात पुलिस ने तेलंग गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में से लिया है। पूछताछ के बाद ही मालूम पड़ेगा कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है कि प्रताप ने देवीचंद को  पत्थरों से मार डाला। बता दें कि मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App