केएमवी की 45 छात्राएं पूल कैंपस ड्राइव में चयनित

By: Jan 29th, 2019 12:04 am

जालंधर। भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस  कालेज, जालंधर के प्लेसमेंट सैल के 86 पीसीएमएसडी कालेज, जालंधर में कन्सेंट्रिक्स कंपनी द्वारा आयोजित पूल कैंपस ड्राइव में पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया गया, जिनमें 45 छात्राओं का चुनाव हुआ। उल्लेखनीय है कि इस ड्राइव में विद्यालय के बीसीए, बीएससी आईटी, एमए, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, बीएससी इकॉनोमिक्स, बीबीए, बीकॉम, बीएससी मेडिकल और नान-मेडिकल के साथ-साथ अलग-अलग अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। अंकिता (एचआर लीड, कन्सेंट्रिक्स) द्वारा यह कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चार पड़ावों में आयोजित की गई। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफलता के लिए छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए सुमन खुराना, डीन प्लेसमेंट और उनकी टीम द्वारा किए जाते प्रयासों की प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App