केस रद्द करो; वरना, समर्थन वापस

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की दी धमकी दी है। बसपा ने इसी साल अप्रैल में एससी/एसटी एक्ट को लेकर हुए भारत बंद के दौरान दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने मांग करते हुए यह धमकी दी है। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी राज में राजनीतिक और जातिगत विद्वेष से निर्दोष लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। बसपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि दो अप्रैल, 2018 को भारत बंद के दौरान एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत राजस्थान और मध्यप्रदेश में जो केस दर्ज किया गया था उसे वापस लिया जाए, नहीं तो हमारी पार्टी कांग्रेस से समर्थन वापस ले लेगी। इसके साथ ही कांग्रेस को सलाह दी गई है कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार किसानों व बेरोजगारों के लिए फौरन उचित कदम उठाए। इसी महीने राजस्थान और मध्यप्रेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। दोनों जगह कांग्रेस की सरकार को मायावती ने समर्थन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App