खुदाई में दबे दो मजदूर, मौत

By: Jan 14th, 2019 12:01 am

असावटी-जटोला रोड में गड्डा खोदने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने ठेकेदार पर दर्ज किया मामला

पलवल –असावटी-जटोला रोड एक कंपनी में मशीन लगाने के लिए गहरे गड्डे की खुदाई के दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से दो मजदूर दबकर मर गए। कंपनी में बिना सुरक्षा उपकरणों के मशीन लगाने के लिए गहरा गड्डा खोदा जा रहा था। पुलिस ने कंपनी मालिक व खुदाई करवा रहे ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज कर लिया गया है। कंपनी में काम करने वाले लोगों ने बताया कि साकेत नामक कंपनी में प्रेस मशीन लगाने के लिए मिट्टी खुदाई का काम किया जा रहा था। जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही थी और खोदी गई जमीन में नीचे मजदूर ईंट लगाने का काम कर रहे थे। ईंट लगाते समय अचानक मिट्टी की ढाय टूट कर गिर गई। इससे करीब 10-15 फुट नीचे गहराई में काम कर रहे दो मजदूर दब गए। जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाल कर पहले एक को निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। करीब आधा घंटे बाद दूसरे मजदूर को बाहर निकाला गया तो वह भी मृत हालत में पाया गया। दोनों की पहचान वेस्ट बंगाल नंदापारा चंद्रपारा मालदा निवासी गणपति व आशुतोष के तौर पर की गई। कंपनी के सुपरवाइजर कृष्ण कुमार ने बताया कि कंपनी में मशीन लगाने के लिए जो खुदाई का काम चल रहा था, वह ठेकेदार करवा रहा था। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से मिट्टी खुदाई के बारे में कोई परमिशन नहीं ली गई थी और इस दौरान यह भी खामी पाई गई है कि घटना के दौरान कोई सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए गए थे। मामले में जांच कर रहे बघोला पुलिस चौकी इंचार्ज दुलीचंद ने बताया कि कंपनी मालिक व खुदाई करवाने वाले ठेकेदार बाला जी प्रॉजेक्ट के मालिक योगेश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App