खेहरा के इस्तीफे से मजबूत होगी पार्टी

By: Jan 7th, 2019 12:01 am

र्आम आदमी पार्टी ने अपने ही नेता सुखपाल पर लगाए गंभीर आरोप

चंडीगढ़ -आम आदमी पार्टी के बागी नेता सुखपाल खेहरा के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने पर पार्टी ने आरोप लगाया कि श्री खेहरा एक मौकापरस्त इनसान हैं और दावा किया कि श्री  खेहरा के पार्टी छोड़ने से पार्टी मजबूत ही होगी। बरनाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद भगवंत मान, विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा और अन्य नेताओं ने कहा कि श्री खेहरा शुरू से ही पार्टी को कमजोर करने की साजिशें करते आ रहे थे। श्री मान ने कहा कि श्री खेहरा को अनुशासनहीनता के आधार पर निलंबित किया गया था और समझाने की कोशिश भी की गई थी परंतु वह हमेशा से ही पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते रहे। उन्होंने कहा कि श्री खेहरा ने हमेशा ‘मै’ की राजनीति की है, जो कि स्वीकार नहीं है। श्री मान ने कहा कि एएस फूलका को विरोधी पक्ष का नेता बनाने के समय और उनको (भगवंत मान) पार्टी प्रधान बनाने के समय भी खेहरा ने ऐतराज जाहिर किया था, जिससे सिद्ध होता है कि वह सिर्फ अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ते हैं। श्री मान ने कहा कि श्री खेहरा का पार्टी से इस्तीफा मात्र एक नाटक है और उनको विधायक पद से इस्तीफा दे कर भुलत्थ से दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाकी नाराज विधायकों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। सांसद ने कहा कि श्री खेहरा का पंजाबियत का नारा भी झूठा है। श्री चीमा ने दावा किया कि पार्टी पंजाब में मजबूती के साथ उभर रही है और 2019 के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में रह कर पार्टी के खिलाफ साजिशें करने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। चीमा ने कहा कि पार्टी कांग्रेस सरकार से धोखा खा चुके किसानों, नौजवानों, मजदूरों और दलितों के मुद्दे जोर शोर से उठाती रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के लोग कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी से बेहद दुखी हो चुके हैं। पार्टी की कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रिंसिपल बुद्ध राम ने कहा कि पार्टी किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं खड़ी बल्कि पंजाब के आम लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहारे चलती है। विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं रखती और हमेशा लोगों के मुद्दे उठाती है। उन्होंने कहा कि श्री खेहरा ‘आप’ के लिए कोई मुद्दा नहीं हैं बल्कि लोगों के मुद्दे सर्वोच्च हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री खेहरा कभी भी मिल कर काम नहीं कर सकते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App