गगल से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा स्पाइसजेट

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

गगल —गगल हवाई अड्डे से जयपुर के लिए स्पाइसजेट काएक विमान जल्द ही उड़ान भर सकता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि स्पाइसजेट विमान कंपनी ने गगल और जयपुर के बीच एक विमान सेवा चलाने की योजना भेजी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्य कार्यालय नई दिल्ली की अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो ही गगल से दिल्ली के बीच यह स्पाइसजेट की विमान सेवा गगल और जयपुर के बीच शुरू हो सकती है। निदेशक किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि गगल हवाई अड्डे पर 2017 की तुलना में इस वर्ष विमानों के आवागमन में भी काफी इजाफा हुआ है। वर्ष 2017 में जहां गगल हवाई अड्डे पर 2413 विमानों का आवागमन हुआ, वहीं वर्ष 2018 में यह आंकड़ा बढ़कर 2590 हो गया। यानी पिछले वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में 177 विमानों का ज्यादा आवागमन हुआ। वहीं, यात्रियों की संख्या में भी 2017 के मुकाबले 2018 में बढ़ोतरी ही हुई है। पिछले वर्ष 2017 में जहां गगल हवाई अड्डे पर 130792 यात्रियों का आना-जाना हुआ, वहीं वर्ष 2018 में बढ़कर 133181 तक पहुंच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App