गसौड़ में हटाए अवैध कब्जे

By: Jan 19th, 2019 12:10 am

शिव मंदिर के पास जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

जुखाला —क्षेत्र के गसौड़ में शिव मंदिर के चारों तरफ हुए अवैध कब्जों पर शुक्रवार को जिला प्रशासन का पीला पंजा चला। प्रशासन पूरे दलबल के साथ गसौड़ पहुंचा और उन्होंने शिव मंदिर के चारों तरफ हुए अवैध कब्जों को हटाया। यह कार्रवाई तहसीलदार सदर जयगोपाल शर्मा की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर पुलिस थाना बरमाणा व नम्होल चौकी से पुलिस कर्मी  जेसीबी मशीन तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय दुकानदारों ने मौके पर कोर्ट से जारी दस्तावेज भी दिखाए, जिसके बाद प्रशासन ने पूरी दुकानंे न हटा कर दुकानों के आगे बने शैडों को हटाया। तहसीलदार सदर जयगोपाल शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में वह विधि अधिकारी से बात करेंगे, जिसके बाद दोबारा से मौके पर आकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके दुकानदारों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच मामूली बहस भी हुई। इन दुकानदारों का कहना था कि यहां पर अन्य लोगों ने भी अवैध कब्जे किए हुए हैं। प्रशासन यहां से पिक एंड चूज करके अवैध कब्जे न हटाए, बल्कि जिन-जिन लोगों ने यहां पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उन सभी अवैध कब्जों को निशानदेही करके यहां से हटाए। जिस पर तहसीलदार सदर जयगोपाल शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि यहां से सभी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसके बाद दुकानदारों ने खुद अपना सामान उठा कर अपनी-अपनी दुकानों के आगे बने शैडों को हटा दिया। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में नहीं थे, जिसके बाद प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों के सामने इन दुकानों के ताले तोड़े जिसके बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और सर्वसहमति से अवैध कब्जों को हटा दिया। तहसीलदार, सदर बिलासपुरजयगोपाल शर्मा ने बताया कि जनमंच में उठे मामले पर कार्रवाई करते हुए शिव मंदिर के चारों ओर किए गए अवैध कब्जों को हटा दिया है। आगामी कार्रवाई के लिए विधि अधिकारी से बात की जाएगी, जिसके बाद फिर से मौके पर आकर इन अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App