गुजरात के बाद हिमाचल में शुरू होगा शगुन उत्सव

By: Jan 25th, 2019 12:01 am

शिमला – गुजरात के बाद हिमाचल में भी शगुन उत्सव के माध्यम से सरकारी शिक्षा को परखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस साल से गुण उत्सव के तहत शगुन उत्सव को लागू कर दिया है। इस उत्सव के माध्यम से अब अगस्त व सिंतबर में शिक्षा विभाग की एक टीम स्कूलों में जाएगी और छात्रों को किस लर्निंग आउटकम्स प्लान के तहत पढ़ाया जा रहा है, इसकी परख करेगी। बता दें कि गुजरात के बाद हिमाचल ऐसा दूसरा राज्य होगा, जहां पर लर्निंग आउटकम्स प्लान पर नजर रखने के लिए अलग से कमेटी बनाई जा रही है। अहम यह है कि शगुन उत्सव के अतंर्गत सभी स्कूलों को लाया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App