गोविंदा के भतीजे की हार्ट अटैक से मौत

By: Jan 25th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति आहूजा के बेटे डंपी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा तब वह अपने मुंबई के वर्सोवा में घर पर ही थे। गुरुवार सुबह अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद वह गिर पड़े। उन्हें घर के नजदीक अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उनकी मौत हो गई। कीर्ति आहूजा ने डंपी को गोद लिया था और वह उनका इकलौता बेटा था। डंपी भी फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में थे। डंपी का असली नाम जनमेंद्र आहूजा था, लेकिन फिल्म महकमे के लोग उन्हें डंपी बुलाया करते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App