घर द्वार होगा समस्याओं का निपटारा

By: Jan 23rd, 2019 12:05 am

बिलासपुर —कंदरौर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लेकर निचली भटेड़ व कुड्डी में प्री-जनमंच गतिविधियों के शिविर आयोजित किए गए। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विवेक भाटिया ने की। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों पूर्ण तत्परता व कर्तव्य निष्ठा से प्री-जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम विधान सभा सदर बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में तीन फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित पंचायतों में विभागों के द्वारा शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि स्थानीय लोगों को उनके घरद्वार पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाए, ताकि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुखद आश्चर्य की बात है कि जिला में अब तक आयोजित आठ जनमंच कार्यक्रमों के लिए लगाए गए प्री-जनमंच शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारियों को प्राप्त कर उनका लाभ उठाकर लाभान्वित हुए हैं।  सभी विभागीय अधिकारी प्री-जनमंच गतिविधियों में बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के बारे लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि 23 जनवरी को प्री-जनमंच शिविर दस बजे बामटा तथा दो बजे बल्ह-बल्हवाणा, 24 जनवरी को दस बजे रघुनाथपुरा तथा दो बजे नौणी, 28 जनवरी को दस बजे कंदरौर तथा दो बजे चांदपुर ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, बीडीओ सदर गौरव धीमान, स्थानीय प्रधान, विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, पंचायत संचिव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App