घुमारवीं में बांटे तीन करोड़ के ऋण

By: Jan 19th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—यूको बैंक द्वारा घुमारवीं में कृषक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें यूको बैंक की जिला बिलासपुर की 14 शाखाओं द्वारा लगभग तीन करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक जेपीएस सहोता थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ऋणों के स्वीकृति पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि बैंक ने बहुत सी स्कीमें शुरू की हैं जो आम लोगों के लिए हैं जिनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही बढि़या योजना है जिसमें कृषक को केवल चार परसेंट ब्याज पर बैंकों से ऋण मिलता है। उन्होंने बैंक की विभिन्न स्कीमों की उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर विषय वस्तु विशेषज्ञ रवि शर्मा ने कृषि विभाग की विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया। वित्तीय साक्षरता सलाहकार रविंद्र कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा, जीवन ज्योति, सुकन्या स्मृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना व डिजिटल भुगतान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अग्रणी बैंक प्रबंधक केएस जसवाल, यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान के निदेशक वीके धीमान ने भी संबोधित किया। मंच संचालन रविंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक आशुतोष जैन, बीडी सांख्यान, निदेशक मानव विकास संस्थान कलोल के निदेशक रशम सिंह चंदेल, मदन कुमार शर्मा, करतार सिंह धीमान, शर्वेंद्र सिंह, विकास वर्मा, अनिल कुमार, सोनम वांगयाल, राजेंद्र सिंह, केसंग दोरजे और राजेश शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App