घुमारवीं शहर में अकाउंट आफिस राख

By: Jan 22nd, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं शहर के बीचोंबीच सिविल अस्पताल के अपोजिट एक कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल में खुले अकाउंट आफिस में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना से करीब एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों पर फायर बिग्रेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से काबू पाया। बताया जा रहा है कि यदि समय पर आग को नहीं बुझाया जाता, तो आसपास की दुकानों भी इसकी चपेट में आ सकती थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। हल्का पटवारी ने भी घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर दी है। जानकारी के मुताबिक ठाकुर एसोसिएट में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई। आग लगने से जलने की दुर्गंध आने पर पड़ोस के लोगों ने कांप्लेक्स के मालिक को बताया, उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा अकाउंट का आफिस चलाने वाले मालिक को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने दुकान से निकल रही आग की लपटों पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। आग लगने से यहां पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। एसोसिएट चलाने वाले पवन व सुरेंद्र ने बताया कि आग लगने से आफिस में रखा कम्प्यूटर, चार कुर्सियां, दो अलमारियां, बिजली के स्विच, दुकान को लगाया गया शीशा व कागजात सहित अन्य सामान जलकर स्वाह हो गया। इससे करीब एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। उधर, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App