चंडीगढ़ में एसबीआई योनो इंटर स्कूल क्विज

By: Jan 13th, 2019 12:03 am

यूटी में भारतीय स्टेट बैंक ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से दी विद्यार्थियों को जानकारी

चंडीगढ़ -भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ द्वारा पहली एसबीआई योनो इंटर स्कूल क्विज मुकाबलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली के 35 स्कूलों की 48 टीमों के 135 विद्यार्थियों ने क्विज में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का संचालन ग्रे सेल के क्विज मास्टर गौतम बोस द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब विश्वविद्यालय के उप कुलपति राज कुमार और मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ मंडल राणा आशुतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक सुरेंद्र राणा तथा एमएल दास भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उप कुलपति ने भारतीय स्टेट बैंक को इस क्विज के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राणा आशुतोष कुमार सिंह ने भी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा की गई डिजिटल पहल का उल्लेख किया और युवा पीढ़ी तथा विद्यार्थियों में बैंकिंग व डिजिटल माध्यम को अपनाने पर बल दिया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के डिजिटल ऐप-योनो की विशेषताओं को  नाटक एवं भांगड़ा के माध्यम से भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला से हाल ही में कैट- 2018 के घोषित परिणाम में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में से टॉप दस को सम्मानित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक शीघ्र ही अन्य शहरों में भी इसी प्रकार के क्विज कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, ताकि विद्यार्थियों में बैंकिंग संबंधी डिजिटल प्रावधानों की जानकारी बढ़े। इस क्विज प्रतियोगिता में विजेता सीएल डीएवी स्कूल पंचकूला स्कूल रहा और द्वितीय स्थान यादवेंदर पब्लिक स्कूल मोहाली तथा तृतीय स्थान भवन विद्यालय चंडीगढ़ स्कूल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी शशांक आनंद द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App