चंडीगढ़ में चोर गिरोह दबोचा

By: Jan 8th, 2019 12:01 am

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; सेक्टर-42 से गिरफ्तार किए आरोपी, बंद घरों से उड़ाते थे सामान

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ पुलिस ने बंद घरों को निशाना बना कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को सेक्टर-42 स्थित स्पोर्ट कांप्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के उपर पहले भी मामला दर्ज हो चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी निवासी हर्ष कुमार, सुशील सिंह और मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस तीनों आरोपियों को मंगलवार में कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस रिमांड की मांग करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले सेक्टर-42बी निवासी रामलाल जिदंल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान घूमने के लिए गए हुए थे। जब वहां से वापस आए तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। जब घर की तलाशी ली गई, तो घर में रखे गए दो लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने दो टीम गठित की थी। पुलिस की दोनों टीमे सेक्टर-42 में गश्त कर रही थी कि स्पोर्ट कांप्लेक्स के पास तीनों आरोपी दिखे। पुलिस को संदिग्ध दिखते ही तीनों आरोपी को पुलिस ने राउंडअप कर लिया। जब थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी से आकर चंडीगढ़ के होटल में रूकते थे। जहां पर तीनों लोग शहर में चोरी सहित अन्य अपराध को अंजाम देने का प्लान बनाते थे। पुलिस के अनुसार प्लान कंप्लीट होते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के दो लैपटॉप सहित कई अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रात होटल में गुजारते थे। दिन में तीनों आरोपी पूरे शहर में घूमते थे। जिस दौरान आरोपी सिर्फ बंद घरों की तलाश कर उसकी रेकी करते थे और रात में उस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। हालांकि आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान कुछ और खुलासा हो सकता है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App