चंडीगढ़ में बाल रोग विशेषज्ञों की महिला विंग

By: Jan 25th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिशयंस; आईएपी, की 200 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञों की आधिकारिक संस्था, ने चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में गुरुवार को अपना महिला विंग स्थापित किया। हरजिंदर कौर, चेयरपर्सन, सीसीपीसीआर, समारोह की मुख्यअतिथि थीं और डा. रेखा हरीश, वाइस प्रेसिडेंट; नॉर्थ जोन, आईएपी गेस्ट ऑफ  ऑनर थीं। मेहमानों का स्वागत करते हुए डा. नीरज कुमार, प्रेसिडेंट, आईएपी ने कहा कि महिला विंग, आईएपी का सामाजिक चेहरा है और राष्ट्रीय बालिका दिवस और नेशनल डॉटर्स वीक के अवसर परए हम चंडीगढ़ में आईएपी डब्ल्यूडब्ल्यू को स्थापित करते हुए बेहद खुश हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुएए डा. रेखा हरीश ने बताया कि महिला विंग की शुरुआत आईएपी मुख्यालय द्वारा जनवरी 2016 में की गई थी और तब से अधिक से अधिक स्थापित शाखाएं महिला सदस्यों को प्रेरित करने के मुख्य उद्देश्य के साथ स्थानीय स्तर पर पर  महिला विंग शुरू कर रही हैं, जो उन्हें आईएपी में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती हैं। हरजिंदर कौर ने कहा कि यह समय की मांग है और उसी को देखते हुए आईएपी महिला स्थापित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App