चंडीगढ़ में मात-पिता संतान दिवस प्रोग्राम

By: Jan 14th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ –वर्तमान युग में माता-पिता और बच्चों के बीच संबंधों को आपसी सम्मान और कृतज्ञता में बदलने के लिए चंडीगढ़ होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के साथ मिलकर डा. खेरा के चंडीगढ़ कोचिंग सेंटर ने सेक्टर-23 स्थित बाल भवन में 19वें ‘मात-पिता संतान दिवस’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ होम्योपैथिक कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. केएस आर्य (सेवानिवृत्त प्राचार्य), मुख्य अतिथि थे, जबकि होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. संदीप पुरी गेस्ट ऑफ ऑनर थे। डाक्टर खेड़ा चंडीगढ़ कोचिंग सेंटर के छात्रों द्वारा माता-पिता और संतान के रिश्तों को लेकर पेश नाटक ने दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। होम्योमेडिकल कालेज के प्रो. डा. अमन और चंडीगढ़ कोचिंग सेंटर के अर्चिता ठाकुर के गीत ‘मां प्यारी मां’  ने दर्शकों और विशेष रूप से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके  दर्शकों को संबोधित करते हुए डा. केएस आर्य ने भविष्य की पीढि़यों को सही दिशा देने के लिए समाज में इस तरह के महान इशारों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर चंडीगढ़ कोचिंग सेंटर के निदेशक डा. विनोद खेरा ने कहा कि माता-पिता बच्चों के लिए पहले रोल मॉडल हैं ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App