जरूरतमंद तक पहुंचाएं योजनाएं

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बैठक में जारी किए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

चंडीगढ़ –सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो ने कहा है कि विभाग द्वारा आयोजित रात्रि कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की फिल्में दिखाई जाएं, ताकि जनता को इन योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके और लोग राज्य सरकार की स्कीमों का लाभ उठा सकें। महानिदेशक पंचकूला में प्रदेश भर से आए विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिला सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी फेस बुक, ट्विटर, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि को नियमित रूप से अपडेट करें और विभागीय वेबसाइट का भी अवलोकन करके बेहतर सुझाव भेंजे, ताकि इनको विभागीय साइट को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभाग द्वारा प्रदेश के सभी गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग बनवाई जाएंगी। इसके लिए अधिकारी हर गांव में चार-पांच स्थानों का चयन करके मुख्यालय को सूची भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाले होर्डिंस भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सरकार की योजनाओं की वॉल स्क्रीन लगवाने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। महानिदेशक ने कहा कि विभाग द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से पत्रकारों की मान्यता, हिंदी आंदोलनकारियों और पत्रकारों की पेंशन के आवेदन ऑनलाइन किए जा चुके हैं। जिला स्तर अधिकारी इनके आवेदन सरल पोर्टल के माध्यम से ही भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर गाडि़यों पर एलईडी लगाकर सरकार की योजनाओं एवं सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेत करने वाली फिल्में दिखाने की योजना भी विभाग द्वारा तैयार की गई है। शुरुआत में करनाल, फरीदाबाद, अंबाला व गुरुग्राम जिलों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी हर माह अंत्योदय भवन की विजिट करें और उसमें विभाग की प्रचार सामग्री के वितरण की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App