जींद चुनाव पर जनता को जबाव दें सुरजेवाला

By: Jan 22nd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जींद उपचुनाव में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने का मन बना लिया है। इसलिए वहां भाजपा का मुकाबला कोई पार्टी नहीं कर सकती है। विज ने कहा कि जींद की जनता जानना चाहती है कि चुनाव तो किसी एक स्थान से ही विधायक बनने के लिए लड़ा जाता है, परंतु रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल से पहले ही विधायक हैं वे अब दूसरे क्षेत्र से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, इस सवाल का जवाब किसी कांग्रेसी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जहां इनेलो दो फाड़ हो चुकी है और किसी को समझ नहीं आ रहा कि असली-नकली कौन है। वहीं चाचा-भतीजा आपस में ही एक दूसरे को हराने में लगे हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने जिस प्रकार पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं और ट्रांसफर को धंधा बनाने वाले दलालों की दुकानें बंद की हैं, उससे लोग काफी खुश हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं है और वे बिना पैंदी के लोटे की भांति कहीं भी लुढ़क जाते है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ही फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App