जींद सड़क हादसे में एक की मौत,18 जख्मी

By: Jan 2nd, 2019 12:01 am

नरवाना में नववर्ष का जश्न मना लौट रहे थे अभागे, क्रूजर जीप-कार के बीच हुई भिड़ंत

जींद -हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में नववर्ष की मंगलवार को पहली सुबह घने कोहरे के बीच हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंदरपुरा चौंक के नजदीक एक क्रूजर जीप और कार के बीच हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि क्रूजर जीप में सवार  होकर माता बनभौरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद नरवाना लौट रहे थे  और कार सवार हिसार निवासी सात लोग नववर्ष की जश्न मनाने के बाद शिमला से लौट रहे थे कि सुंदरपुरा चौक से कुछ आगे राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट घने कोहरे के बीच दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। इस घटना में कार में सवान कृष्ण (29) की मौत हो गई तथा नवदीप, अर्पित, रजत, सचिन,  टिंकू और कुलदीप घायल हो गए। दूसरी ओर जीप में सवार लोग भी इस दुर्घटना में घायल हो गए ,जिनमें नरवाना निवासी यशपाल, जतिन और बजरंगी  को गहरी चोटें आईं। घायल  रजत, टिंकू, यशपाल को मेडिकल कालेज अग्रोहा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने हिसार निवासी नवदीप की शिकायत पर क्रूजर जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उझाना में कार की टक्कर से तीन घायल

एक अन्य घटना में घने कोहरे के बीच जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर उझाना के निकट एक ट्रक और एक कार की भिड़ंत में एक महिला और उसके दो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नरवाना निवासी प्रवीण, पत्नी अंजू और  दो बच्चों के साथ कार में सवार होकर मलेरकोटला जा रहे थे कि बेलरखां और उझाना गांव के बीच सड़क पर गलत ढंग से एक ही साइड पर चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में कार में सवार अंजू और उसके दो छोटे बच्चे लवण्य और दिव्यांश घायल हो गए। अंजू की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कालेज अग्रोहा रैफर कर दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App