जीएनडीयू को मिल रही बहुत ही कम ग्रांट

By: Jan 8th, 2019 12:01 am

अमृतसर। जीएनडीयू के उपकुलपति प्रो. (डा.) जसपाल सिंह संधू ने विश्वविद्यालय के वित्तीय हालातों से जागरूक करवाते हुए कहा कि पंजाब के अन्य विश्वविद्यालयों के मुकाबलों में जीएनडीयू को बहुत ही कम ग्रांट मिल रही है, जिसके साथ विश्वविद्यालय के वित्तीय हालातों के बारे में सोचना पड़ सकता है। उन्होंने सोमवार को सिंडीकेट की मीटिंग के दौरान इस मुद्दे पर गहरी चिंता का प्रगटावा ेकरते मीटिंग में मौजूद कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक हरमिंदर सिंह गिल से अपील करते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से और मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उपराला करें। श्री संधू ने सिंडीकेट मीटिंग की प्रधानगी की, जबकि विश्वविद्यालय  के रजिस्ट्रार प्रो. केएस काहलों ने एजेंडा पेश किया। प्रोफेसर कमलजीत सिंह डीन अकादमिक मामलों के अलावा अन्य सभी सिंडीकेट के सदस्य उपस्थित थे। विश्वविद्यालय की सिंडीकेट की ओर से अन्य अहम फैसले लिए गए।एक और अहम फैसले में पीएचडी का वाइवा वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा करवाने की प्रवानगी दी गई है। इसके अलावा पीएचडी दाखिला टेस्ट पास की अवधि दो साल कर दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App